Google एडसेंस (Google Adsense) क्या है ?
Google adsense एक C.P.C (Cost Par Click) कार्यक्रम आधारित विज्ञापन Website (कंपनी) है जो वेबसाइट और blog के प्रकाशकों को अपने blog / वेबसाइट से विज्ञापन के माध्यम से पैसे earn करने का मौका देती है।
ऐसा करने के लिए Goohle प्रकाशकों को एक HTML Code देती है जिसे publisher अपने Website या blog पर लगा सकते हैं। इससे Adsense के माध्यम से विज्ञापन कंपनियों को client's मिल जाते हैं तथा adsense और प्रकाशकों को पैसे मिल जाते हैं।
What is Google Adsense and How to earn Money ? |
Google Adsense से पैसे कैसे कमाएं ?
हम सब दो तरीकों से Google Adsense से पैसे कमाते हैं -
1. blog / website - जब हम अपने वेबसाइट या blog पर Google ऐडसेंस के विज्ञापन लगाते हैं और कोई reader उस विज्ञापन पर click करता है तो हम हर click पर पैसे कमाते हैं। यदि कोई click नहीं भी करता है जब भी हमें पैसे मिलते हैं लेकिन यह बहुत ही कम होते हैं ।
2. यूट्यूब ( Youtube ) वीडियो- वेबसाइट या blog की ही तरह जब कोई हमारे यूट्यूब ( YouTube ) वीडियो पर लगे विज्ञापनो पर क्लिक करता है या विज्ञापन देखता है तो बदले में हमें पैसे मिलते हैं।
Google Adsense कार्यक्रम की Terms and Condition का पालन करना
Google Adsense के कुछ नियम और शर्तें ( Terms and condition ) हैं जिनका हम सबको पालन करना पडता है।
1.सबसे पहली बात ये की इस कार्यक्रम के लिए Apply करने के लिए आपका website या blog कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए।
2. जल्दी या ज्यादा पैसै earn करने के लिए आप अपने ads पर self click ना करें और ना ही अपने friends या रिश्तेदारों को विज्ञापन पर click करने को कहें। ऐसा करते ही आपका Adsense अकाउंट ससपेंड ( suspend ) कर दिया जायेगा।
3.अपने blog या वेबसाइट के लिए ऑनलाइन Traffic नां खरीदें।
4.कंटेंट दिशा निर्देश - Google Adsense ने कंटेंट / post के लिए भी निर्देश दिए हैं। उनका पालन आवश्य और कड़ाई से करें।
इन्हे भी पढें ---