Bharat Mein Kitne Rajya Hai | Bharat Me Kitne Raj Hai हिंदी में जानकारी |

Bharat Mein Kitne Rajya Hai :-  जब से भारत में धारा 370 हटी है तब से भारत के अनेक  लोगों को यह पता नहीं है कि भारत में वर्तमान में कुल कितने राज्य हैं ओर भारत में कुल कितने केंद्र शासित प्रदेश हैं ।


Bharat Mein Kitne Rajya Hai

आज की पोस्ट में आप लोगों को बताऊंगा कि Bharat Mein Kitne Rajya Hai और उनकी राजधानियां कौन- सी है

हमारे भारत में कुल कितने केंद्र शासित प्रदेश हैं आज के आर्टिकल में इन सभी के बारे में बताने वाला हूं यदि आप जानना चाहते हैं ।

Bharat Me Kitne Raj Hai सभी सवालों के जवाब पाने के लिए इस पोस्ट को अंतर जरूर पढ़ें आपके सारे सवालों के जवाब इस आर्टिकल में मिल जाएंगी ।

2020 से पहले ये अगर बात करें तो भारत में 29 राज्य थे और सब राज्यों में सबसे नया राज्य तेलंगाना  है ।

तेलंगाना का निर्माण 2014 में आंध्र प्रदेश से से अलग होने के बाद हुआ तब भारत में 29 राज्य बन गए थे।

लेकिन जब 2019 में केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर जो एक भारत का राज्य था  उसे राज्य से हटा कर केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया गया ।

जम्मू कश्मीर को Rajya का दर्जा प्राप्त था लेकिन अब इस हराकर यहां दो केंद्र शासित प्रदेश का निर्माण कर दिया गया जिसमें पहला है लद्दाख और दूसरे जम्मू ।

Bharat Mein Kitne Rajya Hai उनकी सूची निम्न प्रकार है -


Bharat Mein Kitne केंद्र शासित प्रदेश है उनकी सूची निम्न प्रकार है -

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Top Posts